भारतीय स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं ने जमाए पारंपरिक गुजराती गरबा के रंग
उज्जैन- भारतीय ज्ञानपीठ के स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने गरबा उत्सव के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। भारतीय कॉलेज, भारतीय स्कूल, बीआईपीएस और बीआईएफटी के गरबा दलों ने पारंपरिक गुजराती गरबा पर आधारित एक से बढ़कर एक अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। इस गरबा महोत्सव में निर्णायक के रूप में गरबा प्रशिक्षक श्रीमती काजल राठौर और श्रीमती हर्षा शाह उपस्थित थीं। अतिथि स्वागत संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर एकेडमी डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंड्या, प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक, प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव, सुश्री जयनिथ बग्गा सहित समस्त छात्राओं एवं स्टाफ की उपस्थिति रही। गरबे के दौरान कु. यामिनी प्रजापत, कु. सेजल व्यास, कु. प्रेणा शिवारमणि और कु. महक केलवानी को 'गरबा क्वीन' के रूप में चुना गया, जबकि कु. आनंदी कहार, कु. खुशी सुनहरिया, कु. पूर्णिमा सिंह और कु. राशी रेशवाल को 'बेस्ट कॉस्ट्यूम' के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका शैवालकर ने किया, जबकि आभार श्रीमती चंद्रकला नाटाणी ने माना।