top header advertisement
Home - उज्जैन << गंदगी फैलाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर की जा रही जुर्मान की कार्यवाही सोमवार को वसुला 5 हजार से अधिक का जुर्माना

गंदगी फैलाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर की जा रही जुर्मान की कार्यवाही सोमवार को वसुला 5 हजार से अधिक का जुर्माना


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा अपने झोन अंतर्गत निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने तथा दुकान का कचरा सड़क पर फैलाकर गंदगी करने वालों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को की गई कार्यवाही अंतर्गत झोन क्रमांक 1 अन्तर्गत 200/-, झोन क्र. 4 अन्तर्गत 600/-, झोन क्र. 5 अन्तर्गत 2550/- तथा झोन क्र. 6 अन्तर्गत 2000/- की चालानी कार्यवाही गी गई। इस प्रकार कुल 5350/- का जुर्माना किया गया। अपील कृपया गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग करें एवम कचरा सिर्फ कचरा गाड़ी में हो डाले अन्य जगह फेकने पर लगातार कार्यवाही होगी

Leave a reply