हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मेला 12 नवम्बर से 23 नवम्बर तक होगा आयोजित
उज्जैन- प्रतिवर्ष अनुसार अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अवसर पर कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में जिला पंचायत उज्जैन के द्वारा हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मेला-2024 दिनांक 12 नवम्बर 2024 से 23 नवम्बर 2024 तक 12 दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के व्यापक कार्यकम संबंधित समस्त बिन्दुओं पर चर्चा हेतु मेला संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर अंतरसिंह देवडा, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, श्रीमती राधिका कुँवर, श्रीमती शारदा चन्द्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एवं अन्य विभागीय अधिकारी सम्मिलित है। अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर अंतरसिंह देवडा की अध्यक्षता में मेला संचालन समिति की बैठक दिनांक 09 अक्टूबर को आयोजित की गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा बैठक का ऐजेन्डा अनुसार बिन्दु वार चर्चा की गई। बैठक में दुकान आवंटन राशि निर्धारण एवं अन्य टेन्डर संबंधित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर से आने वाले शिल्पियो के लिये ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था रखी गई है। जिसमें आवेदन करने की तिथि 11 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 तक लिंक खुली रहेगी। जो की https://hasthshilpmela.in पर जाकर पंजीयन करना होगा। पंजीयन के लिये सामान्य शिल्पी और फूड स्टॉल की अलग अलग लिंक उपलब्ध कराई जायेगी।