सीएमएचओ डॉ.पटेल ने जिले के निर्माणाधीन संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा बुधवार को खाचरौद, नागदा एवं बडनगर में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। सी.एम.एच.ओ. डॉ.पटेल द्वारा खाचरौद शहर स्थित शिवांश पैरेडाईज कॉलोनी में निर्माणाधीन भवन में एप्रोच रोड के दोनों ओर गहरे गड्ढों को एप्रोच रोड के बराबर किए जाने, खिड़कियों एवं वेंटिलेशन पर मच्छर जाली लगाने, सीडी एवं रेम्प पर रेलिंग लगाने, भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल निर्माण व राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार ब्राण्डिग कार्य करवाने हेतु निर्देश दिये गये।