कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये
उज्जैन- कलेक्टर व एसपी ने कार्तिक मेला प्रांगण कार्यक्रम स्थल, सदावल, नानाखेड़ा स्थित नवनिर्मित राजामाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर तथा निनौरा के समीप इन्दौर रोड स्थित प्रतिभा स्वराज प्रायवेट लिमिटेड के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, पार्किंग स्थल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी सम्बन्धितों से प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएमद्वय श्री एलएन गर्ग, श्रीमती कृतिका भीमावद तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।