जीजीबाई मंदिर में दान किए जाते हैं जूते-चप्पल
देशभर में मां देवी के कई मंदिर हैं। सभी मंदिरों में प्रवेश करने से पहले भक्त चप्पल-जूते उतार देते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऐसा मंदिर है, जहां माता के मंदिर में चप्पल-जूते दान करने की परंपरा है।
भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक पहाड़ी पर माता कामेश्वरी की शक्ति पीठ है। इस मंदिर को जीजीबाई (बहन) माता का मंदिर कहा जाता है। इसके अलावा देवी मां को ‘चप्पल वाली माता’ के नाम से भी जाना जाता है।