दोस्त को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलई गांव में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में चार लड़के बेल्ट और लात-घूंसों से युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने ही मारपीट का वीडियो भी बनाया।नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर चार लोगों पर अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
घटना सोमवार की बताई जा रही है। अपने साथ हुई मारपीट के डर से युवक ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। बुधवार को उसने केस दर्ज कराया। पीड़ित का कहना है कि उसके दोस्त आपस में गाली देकर बात कर रहे थे, उसने मना किया तो गुस्सा गए और कमरे में बंद कर बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई की।