top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में खाद्य विभाग की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई

उज्जैन में खाद्य विभाग की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई


फेस्टिव सीजन के चलते खाद्य विभाग दो दिन से लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को भी कई मिष्ठान और नमकीन की दुकानों से सैंपल लिए गए। साथ ही अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं नापतौल निरीक्षक के संयुक्त कार्रवाई की है। जब्त सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।

बुधवार को यहां हुई कार्रवाई

  • सतगुरू रेस्टोरेंट स्वीट्स एंड नमकीन पटनी बाजार से मावा कतली, गेहूं आटा, हल्दी पावडर, फाफड़ा, घी के नमूने लिए गए।
  • सतयुग रेस्टोरेंट स्वीट्स एंड डेयरी गुदरी चौराहे से मिल्क केक, मथुरा पेड़ा, नमकीन मूंगफली दाना, नमकीन चना दाल, नमकीन चिवड़ा के नमूने लिए गए।
  • महाकाल रेस्टोरेंट एंड नमकीन भंडार से कचोरी के सैंपल लिए गए।
  • बजरंग सेव एवं मिष्ठान भंडार पटनी बाजार से नमकीन सेव, नमकीन बूंदी, नमकीन पपड़ी एवं बेसन के नमूने लिए गए।
  • श्री मंगलम रेस्टोरेंट चौबीस खम्बा से 1 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया है।

Leave a reply