उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर पहुंचेंगे 7 मिनट में
रेलवे स्टेशन से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रोप-वे का काम शुरू हो गया है। इसका श्रीगणेश महाकाल मंदिर क्षेत्र की गणेश कॉलोनी से हुआ है। यहां डी-बोर्डिंग स्टेशन बनेगा। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञों की टीम क्षेत्र में खुदाई करवाकर मिट्टी परीक्षण करने में जुटी हुई है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर डी-बोर्डिंग स्टेशन निर्माण के लिए ड्राइंग फाइनल होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने रोप-वे के लिए 189 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। रोप-वे का निर्माण दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। खास यह कि रोप-वे से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक का पौने दो किमी का सफर 7 मिनट में तय कर सकेंगे। सफर के दौरान ऊंचाई से उज्जैन सिटी व श्री महाकाल महालोक को भी निहार सकेंगे।