सीएमएचओ डॉ.पटेल ने जिले के निर्माणाधीन संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा बुधवार को खाचरौद, नागदा एवं बडनगर में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। सी.एम.एच.ओ. डॉ.पटेल द्वारा खाचरौद शहर स्थित शिवांश पैरेडाईज कॉलोनी में निर्माणाधीन भवन में एप्रोच रोड के दोनों ओर गहरे गड्ढों को एप्रोच रोड के बराबर किए जाने, खिड़कियों एवं वेंटिलेशन पर मच्छर जाली लगाने, सीडी एवं रेम्प पर रेलिंग लगाने, भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल निर्माण व राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार ब्राण्डिग कार्य करवाने हेतु निर्देश दिये गये। नागदा शहर स्थित वार्ड 15 झाझाखेडा सोसायटी में निर्माणाधीन भवन के चारों ओर बाउण्ड्री वाल बनवाने, परिसर में पेवर ब्लाक लगवाने, भवन में जल एवं बिजली की स्थाई व्यवस्था किए जाने एवं पंजीयन काउण्टर में महिला पुरूष हेतु पार्टीशन बनाने निर्देश दिये गये। साथ ही नागदा शहर स्थित कृष्णापुरा में निर्माणाधीन भवन के चारों ओर बाउण्ड्री वाल बनवाने, परिसर में पेवर ब्लाक लगवाने, भवन में जल एवं बिजली की स्थाई व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देश दिये गये। नागदा शहर के ही पाड़ल्याकला का भी निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये। इसी प्रकार बडनगर शहर में जूनी कचहरी स्थित निर्माणाधीन भवन में स्टॉफ टायलेट में दरवाजा लगाने, मरीजों हेतु निर्मित टायलेट में स्टेण्डिग यूरिनल लगाने, खिडकियों पर मच्छर जाली लगाने एवं छत पर जाने हेतु सीढ़ियां बनाए जाने हेतु निर्देश दिये गये। इसी प्रकार बडनगर शहर में वार्ड 18 डायवर्जन रोड, टीवीएस शोरूम के पास में निर्माणाधीन भवन में छत पर जाने हेतु सीढ़ी निर्माण एवं राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार ब्राण्डिग कार्य करवाने हेतु निर्देश दिये गये। सी.एम.एच.ओ. डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत सिविल अस्पताल नागदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का भी जायजा लिया एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, जांच सुविधा एवं सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डॉ.अनिल कण्डारिया बी.एम.ओ. नागदा, डॉ.विजेन्द्र सिंह अजनार बी.एम.ओ., श्री दिलीप वसुनिया सहायक कार्यक्रम प्रबंधक व श्री बीएल पाटीदार इंजीनियर नगर पालिका खाचरौद, श्री निलेश पंचोली इंजीनियर नगर पालिका नागदा, श्री विनोद पोरवाल इंजीनियर नगर पालिका बडनगर उपस्थित थे।