top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ पर शिविर का आयोजन किया जायेगा

‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ पर शिविर का आयोजन किया जायेगा


उज्जैन- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को वैश्विक स्तर पर “कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय है’’ थीम के साथ चुना गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 10 अक्टूबर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा जिला अस्पताल परिसर चरक भवन में मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर सीएमएचओ डॉ.पटेल निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ.राकेश कुमार मीणा की मागदर्शन में आयोजित किया जाएगा। इसमें मानसिक एवं भावनात्मक रोग संबंधित परामर्श और उपचार दिया जाएगा। अगले चरण में 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्र के नागरिक अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ.पटेल ने नागरिकों से अपील है कि शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लें। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष दिनांक 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। वर्तमान मे आजीविका एवं कार्य की अधिकता का दबाव शिक्षा के क्षेत्र मे बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा का दबाव, सामाजिक कलह, आर्थिक समस्या सहित कई उदाहरण है, जिनके कारण मानसिक स्वास्थ्य को खतरा प्रकट होता है। व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य उसकी भावना को मनोवैज्ञानिक ढंग से समझने की अवस्था है, जिसमें मनुष्य रोजमर्रा की साधारण मांगों को पूरा करने के लिये भावनात्मक क्षमताओं का इस्तेमाल करके समाज मे आत्मसम्मान के साथ रहता है। विभाग द्वारा मानसिक रोगों से ग्रसित लोगों के पुनर्वास एवं उनमें सुधार लाने की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Leave a reply