अमानक बीज एवं उर्वरकों के भंडारण एवं विक्रय पर त्वरित कार्रवाई करें
उज्जैन- संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने आज प्रशासनिक संकुल भवन में कृषि एवं कृषि से संबंधित अन्य विभागों के वार्षिक प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत उज्जैन, शाजापुर,रतलाम, मंदसौर, देवास, नीमच जिले में क्षेत्राच्छादन एवं उत्पादकता 2024, खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण,अमानक उर्वरकों पर कार्यवाही, नरवाई प्रबंधन,नोटिफाइड बीज किस्मों का उपयोग, कस्टम हायरिंग सेंटर का संचालन, आत्मा परियोजना और विभागीय योजनाओं में प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।