खाद और बीज का सुचारु रुप से वितरण कराएं
उज्जैन- उज्जैन संभाग के सभी जिलों में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहें। सभी समितियों में भी खाद का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित कराएं और उनका किसानों को सुचारू रूप से वितरण किया जाए। सभी उपसंचालक कृषि अपने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की सतत मॉनिटरिंग करें। अमानक बीज एवं उर्वरकों के भंडारण एवं विक्रय पर त्वरित कार्रवाई की जाए।