किसान हितैषी योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए
उज्जैन- संभागायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में पशुपालन विभाग और मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने केसीसी के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं में निर्धारित समय पर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के भी निर्देश दिए।