संभागायुक्त श्री गुप्ता ने दी कॉन्ट्रैक्टर्स को सख्त हिदायत, निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा करें
उज्जैन- संभागायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कॉन्ट्रैक्टर्स से कार्य प्रगति के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण करने में समस्या आने पर उसे संज्ञान में लाएं। ताकि उसका त्वरित निराकरण किया जा सकें। सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य पूर्ण करने में अनावश्यक लेटलतीफी न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्य पूर्णतः की प्रगति के अनुपात में ठेकेदारों को समय समय पर भुगतान भी किया जाएं।