top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस द्वारा चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उज्जैन पुलिस द्वारा चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी तारतम्य में अति.पु.अ (पश्चिम) श्री गुरूप्रसाद पराशर अति.पु.अ (पूर्व) श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर के नेतृत्व में सायबर क्राईम टीम एवं थाना महाकाल व थाना नागझिरी की संयुक्त टीम ने चेन स्नैचिंग करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सोने की दो चेन कुल वजनी 07 तोला तथा मो. सा काले रंग की बजाज पल्सर सहित कुल जप्त सामग्री अनुमानित कीमत 6.50 लाख रूपये की बरामद की गई है।
▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -
• पहली घटना - दिनाँक 11.09.2024 चेन्नई निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि नरसिंह घाट रोड पर फरियादी की वृद्ध सास की चेन वाला मंगल सूत्र चोरी हो गया है। घटना पर थाना महाकाल में अपराध क्र 503/24 धारा 303(2) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया।
•दूसरी घटना - दिनाँक 02.08.2023 को नागझिरी निवासी फरियादिया द्वारा रिपोर्ट की गई कि मालनवासा स्थित घर जा रही थी तभी आरोपीयों ने फरियादिया के गले से सोने की चेन छीनकर मोटर सायकल से भाग गये। घटना पर थाना नागझिरी में अपराध क्र 254/23 धारा 392, 34 भ.द.वि पंजीबद्ध किया गया।
उज्जैन पुलिस नें वृद्ध श्रद्धालु के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए चेन स्नेचिंग की घटना को बेहद गंभीरता से लिया व घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना-स्थल के आसपास व रास्तों में लगे करीब 40 कैमरों से अधिक के सीसीटीव्ही फुटेज का संकलन कर फुटेज में दिख रहे आरोपियों के हुलिये व घटना के पूर्व व बाद में आरोपियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर आरोपियों की पहचान करने में सायबर क्राईम ब्रांच की सहायता से थाना महाकाल एवं नागझिरी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। दोनों आरोपी शातिर नकबजन होने से शहर की अन्य चोरी की घटना के संबंध में भी पूछताछ की जावेगी।
▪️घटना का तरीका - शातिर आदतन आरोपियों द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित सुनसान सस्ते/कॉलोनी में बुजुर्ग व महिलाओं को निशाना बनाते थे। आरोपी मौका पाकर झपट्टा मार के चेन श्रेचिंग कर ले जाते थे, माल बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। आरोपियों द्वारा उज्जैन शहर की दो घटनायें स्वीकारी गई है। आरोपीयों से अन्य घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जा रही है
*दोनों ही आरोपी शातिर नकबजन भी है जिनके द्वारा पूर्व में बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है।*
▪️जप्त सामग्री -
06 तोला, 10 ग्राम तोला की सोने की चेन घटना में प्रयुक्त वाहन- मो.सा काले रंग की बजाज पल्सर MP 09 ZK 0559 अनुमानित कीमत 01 लाख रुपये, जप्त सामग्री की कुल कीमत 6.50 लाख रुपये।

Leave a reply