top header advertisement
Home - उज्जैन << जमीन का अधिग्रहण किसान उतरे सड़को पर

जमीन का अधिग्रहण किसान उतरे सड़को पर


जमीन का अधिग्रहण 
किसान उतरे सड़को पर 
रैली निकाल कर ज्ञापन दिया 
 
प्रशासन द्वारा भूमि का अधिग्रहण किए जाने के विरोध में आज सैकड़ों किसानों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान टैक्टर रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
वाइस ओवर 
प्रशासन द्वारा विक्रम नगर औघोगिकक् क्षेत्र का एरिया बढ़ाया जा रहा है। जिसके चलते सात गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है और नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन के इस निर्णय का सातों गांव के सैकड़ो किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत आज नाराज किसानों ने विक्रम नगर औद्योगिक क्षेत्र से विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कोठी पैलेस पहुंची। जहां कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। नाराज किसानों का कहना था कि यदि जमीन का अधिग्रहण नहीं रोका गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

Leave a reply