केबल चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा
उज्जैन | रेलवे यार्ड के सिग्नल विभाग से केबल चुराने वाले दो बदमाशों को आरपीएफ की टीम द्वारा पकड़ा गया है। बदमाशों के पास से चुराई गई केबल आैर चोरी की वारदात में प्रयुक्त लोडिंग ऑटो को जब्त किया है।
माधवनगर रेलवे कॉलोनी में दोनों बदमाशों को पकड़ा गया। इनके नाम आकाश उर्फ रवि बैरागी निवासी विद्यापतिनगर आैर पुरुषोत्तम निंबोरिया निवासी मंछामन कॉलोनी कवेलू कारखाना है। दोनों रेलवे कॉलोनी में एक घर के पास पड़ी रेलवे के सिग्नल विभाग की केबल के ढेर में केबल चुराकर लोडिंग ऑटो में भरकर ले जा रहे थे।