top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के महाकाल महालोक से पकड़ाई एक संदिग्ध महिला, झोले से मिले मुस्लिम नामों के आधार कार्ड - एक पर लिखा है ‘रुखसार’ और खुद को बता रही मंजू परमार

उज्जैन के महाकाल महालोक से पकड़ाई एक संदिग्ध महिला, झोले से मिले मुस्लिम नामों के आधार कार्ड - एक पर लिखा है ‘रुखसार’ और खुद को बता रही मंजू परमार


उज्जैन - महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में लगे सरुक्षाकर्मी हर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। महाकाल लोक के सुरक्षाकर्मियों की इसी सतर्कता से बुधवार की सुबह एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि जब संदिग्ध महिला को पकड़ने का प्रयास किया, तब वह भागने की कोशिश में थी। सुरक्षा एजेंसी ने महिला को महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अभी मामले की जांच किए जाने की बात कह रही है।
    मिली जानकारी अनुसार बुधवार को महाकाल लोक में तैनात सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों ने एक महिला की गतिविधियों को संदिग्ध पाया और उससे पूछताछ के लिए जाने लगे। सुरक्षाकर्मियों को अपनी तरफ आते देख महिला ने दौड़ लगा दी, जिसे बाद में महिला सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जब महिला की तलाशी ली गई, तो उसके झोले से उर्दू में लिखे गए कुछ दस्तावेज व 5 आधार कार्ड बरामद हुए हैं। आधार कार्ड में लोगों के नाम मुस्लिम हैं। हालांकि महिला अपना नाम मंजु परमार बताती रही, इससे मामला संदिग्ध हो गया। महाकाल थाना पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
ये भी संदेह की वजह
महाकाल लोक से पकड़ाई महिला भले ही अपना नाम मंजु परमार बता रही हो, लेकिन उसके झोले से जब्त सामग्री और जो आधार कार्ड मिले हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि महिला का नाम रुखसार है। मंजू नाम का जो आधार कार्ड मिला है, उस आधार कार्ड पर लगे फोटो से इस संदिग्ध महिला का मिलान नहीं हो रहा। बताया जा रहा है कि संदिग्ध महिला के झोले से कुल 5 आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिनमें मंजू परमार, रुखसार, शैफा शेख राजस्थान, फारूख व एक अन्य नाम दर्ज है। इनके अतिरिक्त महिला कर शक्लो-सूरत भी उसे संदेह के घेरे में ला रही है। हालांकि पुलिस ये जांच कर रही है कि इस महिला के पास इतने सारे आधार कार्ड, जो दूसरों के नाम पर हैं, पहुंचे कैसे।
किसी भी भगवान के बारे में नहीं थी जानकारी
सुरक्षाकर्मियों ने जब महिला से पूछा कि वो कौन से भगवान के दर्शन करने आई है, तो महिला ने बताया कि वो शिवजी के दर्शन करने आई है। मंदिर में कौन से भगवान हैं, तो वह महाकाल भगवान का नाम नहीं बता पाई। दूसरे हिंदू देवी देवताओं के नाम भी नहीं जानती थी, सिर्फ शिवजी का नाम ले रही थी।
कुछ लोग बता रहे मंद बुद्धि
फिलहाल महिला महाकाल थाना पुलिस की हिरासत में है। विस्तृत जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि वाकई में ये महिला कौन है और किस मकसद से महाकाल मंदिर तक पहुंची थी। कुछ लोगों का कहना था कि महिला मंदबुद्धि है। अब सवाल ये है कि महिला यदि मंद बुद्धि है, तो वो यहां तक कैसे पहुंची। संदिग्ध महिला ने बताया कि वह अकोदिया से ट्रेन में बैठकर उज्जैन स्टेशन तक आई। रास्ते में उसे एक व्यक्ति मिला, उसी व्यक्ति ने महाकाल लोक के गेट तक उसे पहुंचाया। इस मामले में सवाल ये भी है कि वह व्यक्ति कौन था, जो इस महिला को यहां पर छोड़कर गया। बहरहाल पुलिस उस समय के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। पुलिस ने महिला के पास से बरामद सामग्री को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
      गौरतलब है कि पिछले दिनों आतंकी संगठन द्वारा बीकानेर हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन प्रभारी को पत्र लिखकर महाकालेश्वर मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसके बाद से यह चर्चा जोरों पर थी कि यहां कोई संदिग्ध व्यक्ति हमला कर सकता है।

Leave a reply