रतलाम मंडल पर पेंशन अदालत दिसम्बर-2024 का आयोजन
रतलाम मंडल पर पेंशन अदालत दिसम्बर-2024 का आयोजन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन मिलने में किसी भी प्रकार की विसंगति को दूर करने के लिए 16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 है। वैसे रेल कर्मचारी जो रतलाम मंडल पर कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होकर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं या उनके आश्रित पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और उनके पेंशन में किसी प्रकार की विसंगति है तो उसका निराकरण करने के लिए 16 दिसम्बर, 2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में पेंशन से संबंधित शिकायतें जैसे-पेंशन समय पर नहीं मिलना, पेंशन की राशि घटा/बढ़ा कर दिया जाना, पेंशन किसी कारणवश बंद हो जाना, पेंशन में किसी प्रकार की कटोत्रा किया जाना आदि का निराकरण किया जाएगा। जिन पेंशन धारकों को अपनी पेंशन संबंधी शिकायतों का निराकरण पेंशन अदालत के दौरान करवानी है वो 25 अक्टूबर, 2024 तक अपना लिखित आवेदन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी(पेंशनअदालत जून 2024), स्था/निपटारा अनुभाग, दूसरी मंजिल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दो बत्ती चौराहा, रतलाम मध्य प्रदेश पर भेज सकते हैं ताकि शिकायतों को शीघ्रता के साथ निपटारा किया जा सके। 16 दिसम्बर, 2024 को आयोजित पेंशन अदालत केदौरान पेंशन संबंधी उक्त शिकायतों के अलावा निपटारे की राशि का भुगतान नहीं होनेसे संबंधित शिकायतें भी सुनी जाएगी तथा उसका निपटारा भी किया जाएगा। शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायतकर्ता अपने साथ सभी आवश्यक कागजात लेकर 16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को मंडल कार्यालय रतलाम में प्रातः 10.00 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित उपस्थित होना होगा । ** खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल