top header advertisement
Home - उज्जैन << पशुबाड़ों को स्वयं हटाने हेतु पशु पालकों को जारी किये जा रहे नोटिस - आयुक्त श्री आशीष पाठक मंगलवार को की गई 4 पशु बाड़ो को तोड़ने की कार्यवाही, 25 से अधिक पशुओं को पकड़ा

पशुबाड़ों को स्वयं हटाने हेतु पशु पालकों को जारी किये जा रहे नोटिस - आयुक्त श्री आशीष पाठक मंगलवार को की गई 4 पशु बाड़ो को तोड़ने की कार्यवाही, 25 से अधिक पशुओं को पकड़ा


उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में मंगलवार को भी पशुपालकों पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले द्वारा दो पशु बाड़ों को तोड़ने की कार्यवाही की गई। उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य अमले एवं रिमुवल गेंग के साथ झोन क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 35 नीलगंगा थाने के पास ब्रिज के नीचे, वार्ड क्रमांक 47 सुभाष नगर, वार्ड क्र. 17 एवं 18 अन्तर्गत ढांचा भवन एवं हीरामिल क्षैत्र में संचालित अवैध बाड़ को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही शहर में सड़कों पर घुमने वाले पशुओं को पकड़ने हेतु 8-8 घण्टे की शिफ्ट में पशुगेंग को लगाया है जो निरंतर पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रही है। मंगलवार को 25 से अधिक पशुओं को पकड़ा जाकर कपिला गौशाला पहुंचाया गया। वार्ड क्रमांक 47 सुभाष नगर क्षैत्र में अवैध बाड़े पर कार्यवही के दौरान सम्बंधित पशुपालक पप्पू पाल द्वारा कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अभ्रता की गई। जिसके क्रम में निगम अधिकारियों द्वारा थाना नीलगंगा में आवेदन देकर संबंधित पर एफआईआर दर्ज करने हेतु कार्यवाही की गई। आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में संचालित हो रहे पशुबाड़ों को चिन्हीत किया जाकर बाड़ो को स्वयं हटाए जाने तथा शहरी सीमा के बाहर पशुपालन किये जाने किये जाने हेतु नोटिस जारी किये जा रहे है। शहर हित में नगर निगम द्वारा निरंतर सड़कों को पशुओं को पकड़े जाने की कार्यवाही के साथ ही पशु बाड़ो को तोडने की कार्यवाही की जा रही है तथा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a reply