top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में चल रही कुमकुम अर्चना-महाष्टमी, महानवमी पर होगा हवन, प्रसाद स्वरूप बंटेगा

उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में चल रही कुमकुम अर्चना-महाष्टमी, महानवमी पर होगा हवन, प्रसाद स्वरूप बंटेगा


उज्जैन- शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर भैरवगढ़ स्थित उज्जैन के मां बगलामुखी धाम मंदिर पर भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में 51 पंडितों के द्वारा कुमकुम अर्चना की जा रही है। इस दौरान प्रतिदिन सुबह मुहूर्त में देवी का अभिषेक-पूजन किया जा रहा है। इसके बाद विशेष श्रृंगार के पश्चात विद्वान आचार्यों एवं पंडितों के द्वारा नगर वासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना के लिए तरह-तरह के अनुष्ठान किए जा रहे हैं। नवरात्रि की महाअष्टमी, महानवमी के दौरान विशेष हवन होगा एवं अर्चना के दौरान पवित्र कुमकुम को मां के आशीर्वाद स्वरूप भक्तों में निशुल्क वितरित किया जाएगा। नवरात्रि के दौरान मां बगलामुखी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त प्रतिदिन ही उमड़ रहे हैं।

Leave a reply