top header advertisement
Home - उज्जैन << शोधार्थी राणावत भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा इंदौर में सम्मानित

शोधार्थी राणावत भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा इंदौर में सम्मानित


उज्जैन- इंदौर में भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत द्वारा प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में आयोजित किया गया। वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित शोध पत्र विरचित करने वाले उज्जैन संभाग के एकमात्र व युवा शोधार्थी रविन्द्रसिंह राणावत को सम्मेलन में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ.प्रदीप लाखरे के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी.आर.शंकरानन्द अ.भा.संगठन मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल, अ.भा.कोष प्रमुख अजेय धाकरस, डॉ.अंकुर कुलकर्णी अध्यक्ष भा.शि.मं., मुख्य अतिथि म.प्र.निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल के अध्यक्ष डॉ.भरतशरणसिंह (अ.भा.महामंत्री भा.शि.मं.), विशेष अतिथि डॉ.संजय पाठक अ.भा.प्रचार प्रमुख, डॉ.प्रवीण ठकराल प्रांत अध्यक्ष, डॉ.लक्ष्मीकांत त्रिपापठी प्रात मंत्री व मध्य क्षेत्र संयोजक थे।

Leave a reply