top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव-पूर्व एवं प्रसव-पश्चात जांचों की व्यवस्था एवं जोखिमपूर्ण  गर्भावस्था के सुचारू प्रबंधन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आरंभ किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रतिमाह की 9 व 25 तारीख को स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में 9 व 25 अक्टूबर को भी जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ व सोनोलॉजिस्ट उपस्थित रहकर गर्भवती महिलाओं की जांच, उपचार व सोनोग्राफी की सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगी। शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं  एवं सोनोग्राफी की सेवाएं प्रदान करने हेतु उज्जैन व अमलतास मेडिकल कॉलेज की स्त्रीरोग विशेषज्ञ व सोनोलॉजिस्ट शिविर में उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान करेंगी।

Leave a reply