top header advertisement
Home - उज्जैन << विभिन्न मामलों में अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई

विभिन्न मामलों में अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई


उज्जैन- मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का
त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये। नागदा निवासी श्रवण सिंह शेखावत ने आवेदन दिया कि खाचरौद तहसील के ग्राम दड़िया में
शासकीय गोचर भूमि पर नागदा के स्थानीय व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण ग्रामीणजनों को आवागमन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है। अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कर शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया जाये। इस पर एसडीएम नागदा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। तराना तहसील के ग्राम खोदरी निपानिया निवासी सिद्धनाथ ने आवेदन दिया कि गांव में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर आवागमन के रास्ते पर कुछ किसानों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण उन्हें कृषि कार्य करने में अत्यन्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त लोगों के द्वारा आवेदक के साथ अभद्र 
व्यवहार भी किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार तराना को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply