top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के लिये प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर

केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के लिये प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर


उज्जैन- संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के
द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2024-25 के लिये दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक
एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर विगत 30 जून
से प्रारम्भ किये जा चुके हैं। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की सेवाएं अब कॉमन सर्विस सेन्टर पर भी
उपलब्ध है। आवेदक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी सेवाओं
का लाभ उठा सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा प्रत्येक ऑनलाइन आवेदन के लिये पूरी गतिविधि के लिये शुल्क 30
रुपये तय किया है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है। जिले में
स्थित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं दिव्यांग आवेदकों को उपरोक्तानुसार सुविधा के सम्बन्ध में
अवगत कराने के लिये सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक ने शासकीय कन्या कालिदास
महाविद्यालय के प्राचार्य, बालक एवं बालिका आईटीआई के प्राचार्य, दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि
एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है कि दिव्यांग आवेदकों को
उपरोक्तानुसार सुविधा के सम्बन्ध में अवगत करायें, जिससे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन
आवेदन करने में किसी दिव्यांग आवेदक को समस्या न हो।

Leave a reply