वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह सम्पन्न
उज्जैन- प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश अनुसार उज्जैन वन मण्डल द्वारा
इस माह की एक तारीख से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के
समापन कार्यक्रम मुख्य वन संरक्षक कार्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वन संरक्षक श्री एमआर बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वन
मण्डलाधिकारी श्री प्रभुदास ग्रेबियल, उप वन मण्डलाधिकारी श्री एमआर खान, श्री कैलाश ठाकुर, श्री
मदनसिंह मोहरे, श्री उमाशंकर जोशी, श्री अनिल सेन, श्री जोगेन्द्र जाटवा तथा समस्त वन कर्मचारी
एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तराना के प्राचार्य श्री ब्रजेश शर्मा, पक्षी विशेषज्ञ श्री शेखत चन्द्रा तथा अन्य
गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बघेल ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का
शुभारम्भ किया। इसके उपरांत वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों
जैसे निबंध, चित्रकला, भाषण, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-
पत्र एवं चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं गणमान्य
नागरिकों को वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी दी
गई और उन्हें बताया कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं हराभरा रखने तथा पौधारोपण
करने के सम्बन्ध में जागरूक होना चाहिये। कार्यक्रम का आभार उप वन मण्डलाधिकारी श्री एमआर
खान द्वारा व्यक्त किया गया।