नवरात्रि चल रही और हरसिद्धि मंदिर रात 11 बजे ही बंद कर रहे-श्रद्धालुओं में नाराजगी, पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता-हिंदूवादी संगठन प्रशासन से बात कर बढ़वाए समय
उज्जैन- इन दिनों शारदीय नवरात्रि का महापर्व चल रहा है और संपूर्ण हिंदू समाज देवी की आराधना में लीन है। ऐसे में उज्जैन के प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में प्रतिदिन रात 11 बजे से ही आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोककर परिसर के दरवाजे बंद किए जा रहे हैं। इसके चलते रात 11 बजे या इससे कुछ समय बाद तक आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु मां हरसिद्धि के दर्शन करने से ही वंचित हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन इसमें हटधर्मिता कर रहा है। हरसिद्धि मंदिर के चारों गेट पर निजी सुरक्षा गार्डों के साथ पुलिस के जवान खड़े होकर गेट को रात 11 बजे बंद करवाकर प्रवेश रोक रहे हैं। मंदिर के पुजारीगण भी इस बात से नाराज है। लेकिन प्रशासन के सामने वे खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं। नगर के हिंदूवादी संगठनों से अनुरोध है कि वे शीघ्र इस संबंध में प्रशासन के अधिकारियों से मिले और मंदिर बंद होने का समय बढ़वाए।