top header advertisement
Home - उज्जैन << खरीफ-2024 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के अन्तर्गत जिला एवं खण्ड स्तरीय समितियां गठित

खरीफ-2024 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के अन्तर्गत जिला एवं खण्ड स्तरीय समितियां गठित


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान पंजीयन/उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, पर्यवेक्षण नीति के अन्तर्गत आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन आगामी 20 अक्टूबर तक किया जाना है। किसान पंजीयन/उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, पर्यवेक्षण नीति के अन्तर्गत आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिये जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है। इसके अनुसार समिति के सचिव उप संचालक कृषि व सदस्य एलडीएम, उपायुक्त/सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, जिला प्रबंधक एमपी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन, अधीक्षक भू-अभिलेख, सचिव कृषि उपज मंडी और जिला आपूर्ति अधिकारी होंगे। उपरोक्तानुसार समिति खरीफ 2024-05 में किसान पंजीयन एवं समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन से सम्बन्धित समस्त विवादों का अन्तिम निराकरण करेगी तथा स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी। इसी प्रकार उप खण्ड स्तरीय उपार्जन समिति का गठन भी किया गया है। इसके अध्यक्ष एसडीएम राजस्व, सचिव एसडीओ कृषि और सदस्य सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी मार्कफेड, गोदाम प्रभारी एमपीडब्ल्यूएलसी तथा सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी होंगे।

Leave a reply