top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की समीक्षा बैठक आयोजित

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की समीक्षा बैठक आयोजित


उज्जैन- सोमवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि उज्जैन के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र जैसे- विक्रम उद्योगपुरी, मक्सी रोड उद्योगपुरी आदि के उद्योगपतियों के साथ समय-समय पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा बैठक आयोजित की जाये तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाये। बैठक में विभाग द्वारा संचालित स्व-रोजगार योजनाओं- मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना और प्रधानमंत्री स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में प्राप्त प्रकरण और उनके वितरण की समीक्षा की गई। विभाग द्वारा महिदपुर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र गोगापुर को विकसित किये जाने की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि इसे शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र मक्सी रोड, देवास रोड, बांदका, फर्नाखेड़ी, महिदपुर सिटी, भगतपुरी, उमरनी एवं बड़नगर में स्वागत द्वार, साइन बोर्ड एवं सूचना बोर्ड लगाये जाने के कार्य की अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी दी गई कि औद्योगिक क्षेत्र मक्सी रोड एवं देवास रोड पर चयनित स्थलों पर स्वागत द्वार लगाने का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। बैठक में जीएम डीआईसी श्री अतुल वाजपेयी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply