top header advertisement
Home - उज्जैन << माॅ हरसिद्वि के परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

माॅ हरसिद्वि के परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नव दुर्गा नगर में स्वर्ण जयंती नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत माँ हरसिद्वि मच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला मे प्रतिभा संगीत कला संस्थान की निर्देशिका प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन मे सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई अतिथि तहसीलदार एवम प्रशासक ओम प्रकाश पाटीदार उपस्थित थे  माँ हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त मंडल के पदाधिकारियों एवम पदमजा रघुवंशी द्वारा किया गया प्रतिभा संगीत कला संस्थान के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना,मेरी पूजा कर स्वीकार, ऐसा डमरू बजाया, चटके चुमरली, शंकर अति प्रचंड, माता कालिका, नाचे गिरधारी ,नागेन्द्र हारा आदि सुमधुर धार्मिक गीतों पर कलाकर गार्गी आचार्य, निशानी भट्ट, वैदेही पंड्या,तारा शर्मा, तान्वी पाल, मानवी भटनागर ,अहाना फिरोजिया, जुगनू शेल्के ने प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोहा अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा ,कोषाध्यक्ष पवन नागर,प्रमेंद यादव, ज्योति ठाकुर कल्पना नायक ने किया  इस अवसर पर मंडल के संचालक शिव नारायण चौबे सत्यनारायण टोनगरिया गोपाल व्यास विरेंद शर्मा राजेश अखंड विरेंद्र नामदेव विरेंद्र परमार एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद थे दि 8-10-2024 मंगलवार को ॐ अनिका सामाजिक एवम सांस्कृतिक मंडल की निर्देशिका कशिश सितलानी द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नवदुर्गा नगर में माँ हरसिद्वि मंच पर रात्रि 8 बजे प्रस्तुति दी जावेगी

Leave a reply