कलेक्टर श्री सिंह ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा की
उज्जैन- कलेक्टर ने विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के कार्यालय की शिफ्टिंग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण एजेन्सी द्वारा उज्जैन-बड़नगर-बदनावर एवं उज्जैन-गरोंठ मार्ग निर्माण के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्षतिग्रस्त सड़कों को समय पर पूर्ण करवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।