प्रेमछाया परिसर के सामने से अज्ञात बदमाश बाइक चुराकर ले गये
उज्जैन- प्रेमछाया परिसर के सामने से अज्ञात बदमाश बाइक चुराकर ले गये। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक प्रेमछाया परिसर के सामने से बाइक चुराकर ले गये चोर। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।