top header advertisement
Home - उज्जैन << चोर ने तीसरी बार बनाया मोबाइल शॉप को निशाना

चोर ने तीसरी बार बनाया मोबाइल शॉप को निशाना


उज्जैन में एक चोर ने मोबाइल की एक ही दुकान को तीसरी बार निशाना बनाया। चोरी की घटना का CCTV सामने आया है। जिसमें चोर दुकान के अन्दर रखे सामान की जांच करता दिख रहा है। फुटेज में वहां रखे उपकरण को टटोलता, फिर रिपेयर होने आए मोबाइल को देखता हुआ भी नजर आ रहा है। इसके बाद चोरी कर फरार हो जाता है।

चोरी की यह तीनों वारदात माधव नगर थाना क्षेत्र में तीन बत्ती चौराहा के समीप स्थित सीपीआर मोबाइल दुकान में हुई हैं। चोर ने पिछले सवा महीने में एक ही दुकान में तीन बार वारदात की। दुकान संचालक इमरान कपूर ने बताया कि उनकी तीन बत्ती चौराहा के समीप वराह मिहिर मार्ग, फ्रीगंज में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। 31 अगस्त की रात से लेकर 7 अक्टूबर की रात तक उनकी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है। हर बार एक ही चोर ने घटना को अंजाम दिया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दुकान के आसपास नजर आया। 31 अगस्त को चोर 70 हजार रुपए कैश ले गया था।

Leave a reply