घर के सामने शराब पीने से मना करने पर मारपीट
उज्जैन | पालखेड़ी में घर के सामने शराब पीने से मना करने की बात को लेकर विवाद के चलते पालखेड़ी निवासी रोहित गोयल आैर अनोखीलाल के साथ गांव के ही गणेश गोयल आैर उसके भाई मांगीलाल ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने गणेश आैर मांगीलाल पर प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार विद्यापति नगर, नानाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय सुधीर पिता अशोक देवधरे सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। सोमवार दोपहर बड़ा गणेश मंदिर, महाकाल मंदिर के गेट नंबर-4 के पास नीतेश उर्फ छोटू पिता कृष्ण बाइक लेकर जा रहा था। सुधीर ने वहां से बाइक ले जाने से रोका तो नीतेश ने सुधीर से मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी।