बिजली चोरी पंचनामे कुछ राशि लेकर क्लोज करने का आरोप
उज्जैन | बिजली कंपनी के वल्लभ नगर जोन में बिजली चोरी के प्रकरणों के पंचनामे में कुछ राशि लेकर क्लोज करने के आरोप सामने आए है। प्रदेश कांग्रेस सचिव मकसूद अली एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्य अभियंता बाबूलाल चौहान को ज्ञापन सौंपा। अली का कहना है कि वल्लभ नगर जोन के कुछ कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के जो चोरी के प्रकरण व पंचनामे बनाए जाते हैं, उन पंचनामों को कम राशि लेकर क्लोज कर दिया जाता है। ऐसे प्रकरणों को बिना उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर के बिना ही बाहर लेन-देन कर क्लोज कर दिया है। इससे शासन को लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है। अली के साथ शरीफ छीपा, नबील खान, शहीद लाला, गरीबा खान, दिलीप गुप्ता, शाकिर पहलवान मौजूद थे।