उज्जैन पुलिस द्वारा महिला संबंधी आरोपियों, लूट संबंधी आरोपियों, असामाजिक तत्वों एवं शराब पीकर वाहन चलाते वाहन चालकों के खिलाफ की गई प्रभावी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा नवरात्रि पर्व पर शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था, व अपराधों की रोकथाम कर महिला/बालक/बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िले के समस्त थाना क्षेत्रों में निर्भया मोबाइल, डे-नाइट पेट्रोलिंग पर सभी धार्मिक स्थल, गरबा, पंडाल सार्वजनिक स्थल, उपचार केन्द्र सहित अन्य स्थलों में भ्रमणशील रहकर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
इसी क्रम में कल दिनांक ज़िले के शहर व ग्रामीण थानाध्यक्षों द्वारा महिला अपराधों में पूर्व से लिप्त चिन्हित 270 आरोपियों को चेक कर, 57 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर 40 आरोपियों से डोजियर, व 82 आरोपियों के विरुद्ध भारी राशि में बाउंड ओवर कार्यवाही की गई।
वहीं लूट संबंधी 240 आरोपियों को चेक किया जाकर 67 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं।
ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते 35 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को विधिवत जप्त किया गया।
शहर/देहात थाना क्षेत्रों में दौराने थाना भ्रमण पर 27 असामाजिक तत्वों/सन्देही आरोपी से पूछताछ कर विधिवत कार्यवाही की गयी हैं।
दौराने थाना सर्कल भ्रमण पर दो आरोपी - राम पिता विक्रम उम्र 19 साल निवासी उज्जैन, जय पिता निर्भयदास उम्र 24 साल निवासी सदर को महिलाओं से छेड़छाड़ करते मौके से गिरफ़्तारकर विधिवत कार्यवाही की गई हैं।
आम जानता से अपील
नवरात्रि पर्व पर गरबा उत्सव को मद्देनज़र रखते हुए महिलाओं के साथ असंवैधानिक गतिविधियों को रोकने, व त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाईन नम्बर- 7049119202* पर मदद माँगे जाने, अथवा संदिग्धों के फ़ोटो खींच कर डाले जाने पर तत्काल पुलिस द्वारा मदद उपलब्ध कराई जावेगी।