विक्रम विवि में प्रो. भारद्वाज ने कुलगुरू का पदभार संभाला
विक्रम विश्वविद्यालय मेंं नए कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज ने सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया। इसके पहले उन्होने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद परिसर में पौधा रोपण किया। फिर कुलगुरू कार्यालय पहुंचकर निवृतमान कुलगुरू प्रो. अखिलेश कुमार पांडे से चार्ज लिया। पदभार ग्रहण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी मौजूद थे।