top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में गाय ने बच्चे को सींग पर उठाकर फेंका:सड़क पर गिरने से सिर में आई गंभीर चोट; शहरवासी बोले- आवारा मवेशियों से हो रहे परेशान

उज्जैन में गाय ने बच्चे को सींग पर उठाकर फेंका:सड़क पर गिरने से सिर में आई गंभीर चोट; शहरवासी बोले- आवारा मवेशियों से हो रहे परेशान


उज्जैन में अब स्ट्रीट डॉग के बाद आवारा मवेशियों के आतंक से शहरवासी परेशान हो रहे है। रविवार को घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को गाय ने उछाल कर फेंक दिया। जिससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है, डॉक्टरों ने बच्चे के दिमाग की सिटी स्केन कराने की सलाह दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें गाय बच्चे पर हमला करती नजर आ रही है।

शहर के इंदौर गेट के पास आनंदगंज क्षेत्र में मोहन सिंह के 10 साल के बेटे साहिल उर्फ गोलू सिंह कक्षा दूसरी का छात्र है। वो अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर सुबह करीब 10 बजे खेल रहा था। इस दौरान पीछे से आई एक गाय ने गोलू को सींग से करीब 5 फ़ीट उछालकर सड़क पर फेंक दिया। बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर गोलू की मां सहित आसपास के रहवासी एकत्रित हो गए। यहां उन्होंने गाय को भगाया।

Leave a reply