top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन; गरबे में आना है...तो आपा खाला को साथ लाएं

उज्जैन; गरबे में आना है...तो आपा खाला को साथ लाएं


उज्जैन में आयोजकों के बाद अब गरबा पंडाल में गरबा करने आई युवतियों ने पंडाल में एंट्री को लेकर नया तरीका अपनाया है। नानाखेड़ा क्षेत्र में सेवा ही संस्कृति है संगठन के गरबा पंडाल में अब युवतियां अपने हाथों में पोस्टर लेकर निकली। जिसमें लिखा है, "गैर हिन्दुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित है।" अगर कोई मुस्लिम पंडाल में आना चाहता है तो अपनी आपा, खाला के साथ ही आए।

दरअसल, नानाखेड़ा क्षेत्र स्टेडियम में लगातार चौथे वर्ष भगवा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष के तरह इस साल भी इस गरबा पंडाल में गैर हिन्दुओ के प्रवेश पर रोक लगा दी है। आयोजन समिति के सदस्य आईडी चेक करके ही पंडाल में युवकों को प्रवेश दे रहे है।

गरबे शुरू होने से पहले युवतियां अपने हाथों में पोस्टर लेकर निकल रही हैं। मंच से आवाहन कर रहे है की कोई भी गैर हिन्दू गरबे में प्रवेश नहीं करे, इधर आयोजक भी मंच से माइक से बार बार अनाउंस कर रहे है की अगर कोई मुस्लिम आना ही चाहता है तो अपनी आपा, खाला के साथ आए, सिंगल आना प्रवेश प्रतिबन्ध किया है। इनके आने से व्यवस्था बिगड़ती है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह हमने इस बार भी गैर हिन्दुओं को प्रतिबंधित किया है, यहां मंच से युवतियां खुद सन्देश दे रही है, हमको बोलने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

Leave a reply