top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरात्रि पर्व:हरसिद्धि मंदिर से गढ़कालिका जाने वाले मार्ग पर अंधेरा

नवरात्रि पर्व:हरसिद्धि मंदिर से गढ़कालिका जाने वाले मार्ग पर अंधेरा


त्योहारों पर भी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करने में नगर निगम का प्रकाश विभाग नाकाम रहा है। नवरात्रि पर जूना सोमवारिया से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। इस मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। बावजूद इसके बंद लाइट को चालू नहीं किया जा रहा है। शांति समिति के सदस्य व एडवोकेट द्वारकाधीश चौधरी ने बताया कि हरसिद्धि मंदिर से गढ़कालिका मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी अंधेरा है। नवरात्रि पर्व पर भी लाइट को चालू नहीं किया है। ऐसे में नवरात्रि पर दर्शन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं जिसमें विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

Leave a reply