अभी तो पार्टी शुरू हुई है... गरबे में ऐसा डांस
अभी तो पार्टी शुरू हुई है.. उज्जैन में गरबा के एक आयोजन में इस गाने पर महिला का डांस करते हुए वीडियो सामने आया। हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फूहड़ बताकर आपत्ति ली। जिसके बाद रविवार को आयोजक को इस पर माफी मांगना पड़ी है।