उज्जैन भाजपा का सदस्यता अभियान टारगेट पूरा
भाजपा में साधारण सदस्यता अभियान के तहत शहर में लक्ष्य से अधिक 110 फीसदी सदस्य बना लिए गए हैं। रविवार को कुल सदस्यों का आंकड़ा 1 लाख 77 हजार पार पहुंच गया। इसमें 1 लाख 1 हजार सदस्य उज्जैन दक्षिण विधानसभा से बने हैं, जबकि 76 हजार उज्जैन उत्तर से हैं।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा और राकेश पंड्या ने बताया कि इस दिन पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने दोनों विधानसभाओं के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सदस्य बनाए। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई में मजारे नजमी प्रबंधक शेख यूनुस भाई, पीआरओ शेख यूसुफ भाई, मुल्ला हातिम भाई, शब्बीर भाई एडवोकेट, अली असगर सहित अल्पसंख्यक वर्ग के कई लोग सदस्य बने। इधर, दक्षिण विधानसभा में निगम सभापति कलावती यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जनता को सदस्यता दिलाई गई। अभियान के प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि साधारण सदस्यता का ये अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा, यानी अभी आंकड़ा और भी बढ़ेगा। इसके बाद 16 अक्टूबर से सक्रिय सदस्य बनाए जाने लगेंगे।