सीएसआर के तहत प्राप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यवस्थित रखरखाव और संचालन करें
उज्जैन- मत्स्य विभाग की समीक्षा कर सांसद ने उज्जैन नगर अंतर्गत निर्मित फिश मार्केट का शीघ्र आवंटन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा मछली तालाबों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेडिसिटी के प्रोजेक्ट में डोरमेट्री भी इंक्लूड किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड के तहत प्राप्त एंबुलेंस वाहन एवं अन्य मशीनों का व्यवस्थित रखरखाव और संचालन किया जाए। ऑक्सीजन प्लांट्स का भी संबंधित एजेंसी से संपर्क कर उसका आवश्यक मेंटेनेंस कराएं।