नल -जल योजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, समय पर सड़क रेस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करें
उज्जैन- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम अंतर्गत नल जल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर सांसद श्री फिरोजिया ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं । योजना में स्वीकृत नल योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से समय पर पूर्ण कराएं। नल जल योजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को को निर्धारित समयसीमा में मरम्मत कराएं। रेस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएं। पूर्ण हुई नल जल योजनाओं की जांच उपरांत ही हैंडओवर किया जाए।