जिले में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाएं
उज्जैन- परिवहन विभाग को जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यातायात के साथ पार्किंग व्यवस्था को भी मजबूत बनाएं। ई रिक्शा वाहनों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें वाहनों के संचालन, व्यवहारिक कौशल आदि बिंदुओं पर जानकारी दी जाएं। ई रिक्शा वाहन निर्धारित किराए से अधिक वसूल न करें, इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाएं।