top header advertisement
Home - उज्जैन << फ्रीगंज एवम् पुलिस लाईन में निगम अमले ने तोड़ा जर्जर भवन

फ्रीगंज एवम् पुलिस लाईन में निगम अमले ने तोड़ा जर्जर भवन


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शनिवार को भी जर्जर एवम् गिराऊ भवनों को तोड़े जाने को कार्यवाही की गई। नगर निगम द्वारा झोन क्रमांक 4 एवम् 6 में कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 38 फ्रीगंज अमर सिंह मार्ग सब्जी मंडी पर स्थित शांति बाई पति लक्ष्मी नारायण शर्मा के जर्जर गिराऊ भवन को तोड़ा गया। इसी प्रकार पुलिस लाइन के अंदर स्थित जर्जर मकान को नगर निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में 1956 की धारा 310 के तहत नोटिस जारी किया गया था जिसके नोटिस के क्रम में पुलिस विभाग की सहमति पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे, पुलिस लाइन स्थित भवन निरीक्षक श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।

Leave a reply