शक्तिपीठ माँ हरसिद्वि की आराधना कर कलासाधको द्वारा अद्भुत प्रस्तुति
उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला मे सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादमी के हरीश पौद्वार के निर्देशन मे सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई अतिथि समाजसेवी चन्द्रभानसिंह चंदेल, मनोहर परमार, गोपाल बागरवाल की उपस्थिति में माँ हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा ,कोषाध्यक्ष पवन नागर,प्रमेंद यादव, ज्योति ठाकुर कल्पना नायक राजेश अखंड विरेंद्र शर्मा विरेन्द्र परमार आदि ने किया कार्यक्रम में कला साधको द्वारा धार्मिक ,राजस्थानी ,मालवी गीतों पर गणेश वंदना,शिव वंदना घुमर,कालबेलिया, भवाई नृत्य पर प्रस्तुतिया दी गई गायन श्रीमती राजुल सिन्धी, श्रीमती प्रभा पाठक, भावना श्रीवास्तव, एकता पौद्वार,निहारिका पांचाल द्वारा किया गया तबला पंडित शेलेन्द्र भट्ट,ढोलक पर रोशन शेर ने आकर्षक प्रस्तुति दी संचालन ज्ञानेश्वर दुबे ने किया