वार्डों में रहवासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए किये जाएंगे निर्माण एवं विकास कार्य -निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 43 में निगम अध्यक्ष मद से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो का निगम अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 43 अंतर्गत वल्लभनगर क्षेत्र में रहवासियों की मांग एवं सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगम अध्यक्ष मद से 25 लाख रुपए की लागत सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, नाली निर्माण, बैक लैन गलियों का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाना है जिसका भूमि पूजन गुरूवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय, भाजपा महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुरभि सुनील चावंड की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय होगा कि वार्ड क्रमांक 43 अन्तर्गत निगम अध्यक्ष मद से वल्लभनगर क्षेत्र में 10.54 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, अरिहंत धाम में 6.32 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य एवं वाल्मीकि नगर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए 8.53 लाख रुपए की लागत से विभिन्न बैकलैन गलियों का सौन्दर्यीकरण कार्य करवाया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि वार्डो में रहवासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास एवं निर्माण कार्य किये जाएंगे। आपने वार्ड में स्थित दो उद्यानों के संधारण कार्य करवाए जाने हेतु भी स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान श्री रवि सोलंकी, श्री आनंद खींची, श्री उमेश सेंगर, श्री बालकृष्ण पटेल, श्री यशवंत पटेल, झोनल अधिकारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव एवं रहवासी उपस्थित रहे।