top header advertisement
Home - उज्जैन << झोन क्र. 2,3 एवं 4 अन्तर्गत निगम ने की गिराउ भवनों को हटाने की कार्यवाही सतत् जारी रही गिराउ भवनों को हटाने की कार्यवाही - आयुक्त श्री आशीष पाठक

झोन क्र. 2,3 एवं 4 अन्तर्गत निगम ने की गिराउ भवनों को हटाने की कार्यवाही सतत् जारी रही गिराउ भवनों को हटाने की कार्यवाही - आयुक्त श्री आशीष पाठक


उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा शहर के समस्त जर्जर एवं गिराऊ भवनों को चिन्हीत किया जाकर उन्हें हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को झोन क्र. 02, 03 एवं 4 अन्तर्गत चिन्हित किये गए गिराउ भवनों जिन्हे नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये जाकर भवन को तोड़े जाने हेतु किया गया था जिसके उपरांत भी सम्बंधित भवन स्वामी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर निगम अमले द्वारा झोन क्रमांक 02 अंतर्गत खारा कुंआ थाने के सामने स्थित गली में मातंगेश्वर महादेव मंदिर के सामने जर्जर भवन, वार्ड क्रमांक 7 पटेल नगर में जर्जर भवन, झोन क्रमांक 03  अंतर्गत दादाभाई नौरोजी मार्ग पर जर्जर भवन, जोन क्रमांक 04 सिंधी कॉलोनी गली नंबर 04 में दो चिन्हित जर्जर भवनों को हटाने की कार्यवाही की गई। आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त भवन अधिकारियों एवं निरिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि आगामी समय में दिपावली पर्व सहित अन्य त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए गिराउ भवनों को हटाए जाने की कार्यवाही सतत् रूप से जारी रखी जाए। साथ ही जिन भवनों को तोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है उससे होने वाला व्यय भी सम्बंधित भवन स्वामी से वसुला जाए। आयुक्त श्री पाठक ने कहा कि हमारे द्वारा शहर के समस्त जर्जर एवं गिराउ भवनों को चिन्हित किया जाकर उनकी सूची फोटोग्राफ्स सहित तैयार की गई है जिन पर कार्यवाही की जा रहा है साथ ऐसे भवन जिन पर न्यायालयीन प्रकरण प्रचलित है उनको का भी निराकरण किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a reply